Get App

Lok Sabha Elections 2024: DMK के गठबंधन में शामिल हुई कमल हासन की पार्टी, लेकिन नहीं लड़ेगी लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: 2019 के आम चुनावों में, दोनों पार्टियां सीट-बंटवारे पर सहमत हुईं, जिसके परिणामस्वरूप 39 लोकसभा सीटों में से 38 पर जीत हासिल हुई, जबकि कांग्रेस ने 9 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की। कमल हासन और सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने यहां DMK मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में समझौते को अंतिम रूप दिया

Shubham Sharmaअपडेटेड Mar 09, 2024 पर 3:46 PM
Lok Sabha Elections 2024: DMK के गठबंधन में शामिल हुई कमल हासन की पार्टी, लेकिन नहीं लड़ेगी लोकसभा चुनाव
Lok Sabha Elections 2024: DMK के गठबंधन में शामिल हुई कमल हासन की पार्टी

Lok Sabha Elections 2024: अभिनेता कमल हासन (Kamal Hassan) के नेतृत्व वाली पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) नीत गठबंधन में शनिवार को शामिल हो गई और उसे आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए अपना समर्थन दिया। हासन की पार्टी को संसदीय चुनाव लड़ने के लिए सीट दिए जाने की अटकलों के बीच DMK ने MNM को 2025 के राज्यसभा चुनाव के लिए एक सीट आवंटित की।

हासन और सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने यहां DMK मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में समझौते को अंतिम रूप दिया। हासन ने समझौता करने के बाद मीडिया से कहा कि उन्होंने गठबंधन में शामिल होने का कदम किसी पद के लिए नहीं, बल्कि देश की खातिर उठाया।

उन्होंने गठबंधन को अपनी पार्टी का ‘पूर्ण समर्थन’ दिया। दोनों नेताओं के बीच बनी सहमति के अनुसार, MNM पार्टी तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीट और एकमात्र पुडुचेरी क्षेत्र में प्रचार अभियान से जुड़े कामगाज देखेगी।

हासन ने काफी पहले दिए थे संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें