Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार एवं मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मंगलवार (26 मार्च) को कहा कि प्रत्येक महिला, चाहे उसकी पृष्ठभूमि तथा पेशा कुछ भी हो, वह सम्मान की हकदार है। कंगना ने कहा कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) द्वारा उनके खिलाफ शेयर की गई एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट से मंडी के सभी लोग बहुत आहत हैं। विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि वह दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ इस मामले पर आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेंगी।