Lok Sabha Elections 2024: केरल के वायनाड लोकसभा सीट को लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन में घमासान मचा हुआ है। सोमवार (1 अप्रैल) को केरल में उस वक्त I.N.D.I.A. गुट में मतभेद खुलकर सामने आ गए, जब सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि वायनाड में CPI की एनी राजा के खिलाफ मौजूदा सांसद राहुल गांधी को मैदान में उतारना कांग्रेस के लिए "अनुचित" था। उन्होंने कहा कि यह कदम भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले NDA से मुकाबला करने के I.N.D.I.A. गठबंधन के घोषित लक्ष्य को पराजित करना है।