Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पुराने वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा, जिसमें उन्हें मुसलमानों को आरक्षण देने का वादा करते हुए सुना जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार (20 मई) को झाड़ग्राम और तमलुक में चुनावी रैली को संबोधित करने पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। लेकिन, मौसम खराब होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर तमलुक में नहीं उतर सका। ऐसे में उन्होंने झाड़ग्राम से ही दोनों चुनावी रैलियों को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने राहुल गांधी के एक पुराने वीडियो का जिक्र कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।