Get App

Lok Sabha Chunav Result 2024: चुनाव आयोग ने मतदाताओं को किया सलाम, CEC बोले- '64.2 करोड़ वोटर्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड', विपक्ष के आरोपों का भी दिया जवाब

Lok Sabha Elections 2024 Result: लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में होने वाली मैराथन मतदान प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होकर शनिवार (1 जून) को समाप्त हो गई। मतगणना मंगलवार, 4 जून को सुबह 8 बजे शुरू होगी और तब तक जारी रहेगी जब तक चुनाव आयोग द्वारा 543 निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए मतों की गिनती पूरी नहीं हो जाती

Akhileshअपडेटेड Jun 03, 2024 पर 2:00 PM
Lok Sabha Chunav Result 2024: चुनाव आयोग ने मतदाताओं को किया सलाम, CEC बोले- '64.2 करोड़ वोटर्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड', विपक्ष के आरोपों का भी दिया जवाब
Lok Sabha Election Result 2024: चार जून को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी

Lok Sabha Elections 2024 Result: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की 4 जून को आने वाले नतीजों से पहले सोमवार (3 जून) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने इस दौरान सभी वोटर्स को मतदान में हिस्सा लेने के लिए आभार जताया। कुमार ने कहा कि भारत ने लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने उदासीनता के जगह हिस्सेदारी को चुना। संदेह की जगह विश्वास को चुना और कुछ मामलों में गोली की जगह बैलट को चुना। हम लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हैं।

लोकसभा चुनावों पर CEC राजीव कुमार ने कहा, "हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जो सभी G-7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।"

लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। उसके आधे घंटे बाद ही हम EVM की गिनती शुरू कर देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है।"

उन्होंने कहा कि हमने पूरे आम चुनाव में ये कोशिश की महिलाओं को लेकर किसी भी नेता के मुंह से कोई ऐसी बात न निकले जो उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाए। किसी ने की भी तो उस पर सख्त एक्शन लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें