West Bengal Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पर हुए हमले को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। NIA ने दो साल पुराने विस्फोट के एक मामले में छापेमारी और गिरफ्तारी करते समय दुर्भावनापूर्ण इरादा होने संबंधी आरोप का पुरजोर तरीके से खंडन किया। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में उग्र भीड़ ने दो दिन पहले NIA की टीम पर हमला कर दिया था। भूपतिनगर में दिसंबर, 2022 में हुए एक विस्फोट के मामले में शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार करने गई NIA की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था जिसमें एक अधिकारी घायल हो गया था और एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।