Lok Sabha Elections 2024: अभी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वायनाड (Wayanad) से लोकसभा चुनाव लड़ने का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, सीपीआई के इस सीट से अपने उम्मीदवार घोषित कर देने के बाद गांधी के यहां से चुनाव लड़ने की चर्चा बढ़ गई है। सीपीआई ने अपने वरिष्ठ नेता एनी राजा को वायनाड से चुनावी मैदान में उतारा है। अब वाम दलों का गांधी और कांग्रेस से यह कहना है कि अगर गांधी वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो इससे क्या संदेश जाएगा। दरअसल, वामदल कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। वे नहीं चाहते कि वायनाड में गांधी का मुकाबला अनी राजा से हो। राजा सीपीआई महासचिव डी राजा की पत्नी हैं।