Get App

Lok Sabha Elections 2024: आखिर कांग्रेस राहुल गांधी को क्यों वायनाड से चुनावी मैदान में उतारना चाहती है?

Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने 2019 में दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ा था। अमेठी सीट से उनकी हार हुई थी, जबकि केरल के वायनाड सीट से वह जीत गए थे। कांग्रेस इस बार भी उन्हें वायनाड सीट से चुनावी मैदान में उतारना चाहती है। लेकिन, वामदल इसका विरोध कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2024 पर 9:45 AM
Lok Sabha Elections 2024: आखिर कांग्रेस राहुल गांधी को क्यों वायनाड से चुनावी मैदान में उतारना चाहती है?
Lok Sabha Elections 2024: राहुल गंधी ने 2019 में वायनाड सीट से सीपीआई उम्मीदवार पीपी सुनीर को 4,31,770 वोटों के अंतर से पराजित किया था।

Lok Sabha Elections 2024: अभी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वायनाड (Wayanad) से लोकसभा चुनाव लड़ने का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, सीपीआई के इस सीट से अपने उम्मीदवार घोषित कर देने के बाद गांधी के यहां से चुनाव लड़ने की चर्चा बढ़ गई है। सीपीआई ने अपने वरिष्ठ नेता एनी राजा को वायनाड से चुनावी मैदान में उतारा है। अब वाम दलों का गांधी और कांग्रेस से यह कहना है कि अगर गांधी वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो इससे क्या संदेश जाएगा। दरअसल, वामदल कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। वे नहीं चाहते कि वायनाड में गांधी का मुकाबला अनी राजा से हो। राजा सीपीआई महासचिव डी राजा की पत्नी हैं।

वामदलों ने कांग्रेस को दोबारा विचार करने को कहा

सीपीएम नेता बृंदा करात ने कहा, "राहुल गांधी और कांग्रेस को सोचने की जरूरत है। वे कहते हैं कि उनकी लड़ाई बीजेपी से है। अगर आप केरल में वायनाड से चुनाव लड़ते हैं तो इससे किस तरह का संदेश जाएगा? इसलिए उन्हें अपनी सीट के बारे में दोबारा सोचने की जरूरत है।" राष्ट्रीय स्तर पर सीपीआई और सीपीएम दोनों ही इंडिया गठबंधन के हिस्सा हैं। लेकिन, केरल में दोनों पार्टियां कांग्रेस को टक्कर दे रही हैं।

केरल में लोकसभा की सिर्फ 20 सीटें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें