Get App

Lok Sabha Elections: 3 महीनों में 20 मेगा रैली के साथ दक्षिण भारत की 50+ सीटें जीतने का लक्ष्य, जानें क्या है पीएम मोदी का प्लान

Lok Sabha Elections: कर्नाटक में पीएम मोदी ने 15 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए कालाबुरागी और शिमोगा सीटों को चुना। कालाबुरागी, या गुलबर्गा एक आरक्षित सीट है और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का गढ़ है

Akhileshअपडेटेड Mar 19, 2024 पर 11:10 AM
Lok Sabha Elections: 3 महीनों में 20 मेगा रैली के साथ दक्षिण भारत की 50+ सीटें जीतने का लक्ष्य, जानें क्या है पीएम मोदी का प्लान
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार (19 मार्च) को पांच दिवसीय चुनावी अभियान के बाद दिल्ली लौटते समय इस वर्ष पांच दक्षिणी राज्यों (southern states) की 20 यात्राएं पूरी कर चुके होंगे। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा से पहले ही पीएम मोदी ने 15 मार्च को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपना अभियान शुरू करने के लिए दक्षिणी राज्यों को चुना था। मंगलवार तक प्रधानमंत्री इस वर्ष तमिलनाडु का 7 बार, केरल और तेलंगाना का 4-4 बार, कर्नाटक का 3 बार और आंध्र प्रदेश का दो बार दौरा कर चुके होंगे।

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ने दक्षिण भारत में पीएम मोदी के चुनावी अभियान के महत्व के बारे में बातचीत करते हुए कहा, "दिल्ली में सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जा सकता है, लेकिन इस बार 'NDA 400 पार' का रास्ता दक्षिण भारत से होकर गुजरेगा। हमारा लक्ष्य इस बार पांच दक्षिणी राज्यों में एनडीए के लिए 50-60 सीटें जीतने का है। यही वह चीज़ है जो एनडीए को 400 सीटों से आगे ले जाएगी।"

सर्वे में बीजेपी को बढ़त

News18 मेगा ओपिनियन पोल ने पिछले हफ्ते भविष्यवाणी की थी कि NDA पांच दक्षिणी राज्यों में 58 सीटें जीत सकता है, जो 2019 के लोकसभा चुनावों में हासिल की गई सीटों से दोगुनी है। ओपिनियन पोल में एनडीए को आंध्र प्रदेश में 18, तेलंगाना में 8, कर्नाटक में 25, तमिलनाडु में पांच और केरल में दो सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें