Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के बैनर तले बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट (Purnea Lok Sabha constituency) से 2024 का चुनाव लड़ने की पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की महत्वाकांक्षा के कारण यह निर्वाचन क्षेत्र राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के युद्धक्षेत्र में तब्दील हो गया है। पप्पू यादव ने पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वह 2 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। पिछले सप्ताह RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा पूर्णिया से बीमा भारती (Bima Bharti) को पार्टी का टिकट दिए जाने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि पप्पू यादव को मधेपुरा या सुपौल से किस्मत आजमाने के लिए कहा जा सकता है। हालांकि ये तीनों सीट अब RJD के खाते में आ गई हैं।