Get App

Lok Sabha Elections 2024: पूर्णिया में पप्पू यादव की लोकप्रियता से RJD में टेंशन! लालू यादव ने बनाया ये खास प्लान

Lok Sabha Elections 2024: बिहार के पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लालू प्रसाद यादव ने बड़ा झटका दिया है। पूर्व सांसद ने हाल ही में अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था

Akhileshअपडेटेड Mar 30, 2024 पर 6:04 PM
Lok Sabha Elections 2024: पूर्णिया में पप्पू यादव की लोकप्रियता से RJD में टेंशन! लालू यादव ने बनाया ये खास प्लान
Lok Sabha Elections 2024: RJD पहले ही बीमा भारती को पूर्णिया से महागठबंधन का उम्मीदवार घोषित कर चुकी है

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के बैनर तले बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट (Purnea Lok Sabha constituency) से 2024 का चुनाव लड़ने की पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की महत्वाकांक्षा के कारण यह निर्वाचन क्षेत्र राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के युद्धक्षेत्र में तब्दील हो गया है। पप्पू यादव ने पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वह 2 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। पिछले सप्ताह RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा पूर्णिया से बीमा भारती (Bima Bharti) को पार्टी का टिकट दिए जाने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि पप्पू यादव को मधेपुरा या सुपौल से किस्मत आजमाने के लिए कहा जा सकता है। हालांकि ये तीनों सीट अब RJD के खाते में आ गई हैं।

पप्पू यादव उत्तर पूर्वी बिहार के सीमांचल क्षेत्र के कई जिलों में लोकप्रिय माने जाते हैं। बिहार के पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लालू प्रसाद यादव ने बड़ा झटका दिया है। पूर्व सांसद ने हाल ही में अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था। उन्होंने दावा किया था कि राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्हें पूर्णिया से टिकट देने का आश्वासन दिया था।

उन्हें पूर्णिया से लोकसभा टिकट मिलने की उम्मीद थी। लेकिन लालू यादव ने यह सीट कांग्रेस के लिए न छोड़ते हुए अपने खाते में रख ली और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए JDU से RJD में आईं बीमा भारती को यहां से उम्मीदवार घोषित कर दिया। कांग्रेस भी महागठबंधन की हिस्सा है। कांग्रेस से पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन राज्यसभा सदस्य हैं। पप्पू यादव के तरफ से भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने को पुरजोर कोशिश जारी है।

भारती का राजनीतिक ट्रैक रिकॉर्ड Vs पप्पू का शानदार करियर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें