Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल और पंजाब के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी I.N.D.I.A. गठबंधन टूटने की कगार पर पहुंच गया है। दरअसल, राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) भी I.N.D.I.A. से दूरी बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि जयंत जल्द भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिला सकते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के यूपी में एंट्री से पहले राष्ट्रीय लोक दल के बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने की संभावना है।