Lok Sabha Chunav 2024: ‘आउटर मणिपुर’ लोकसभा क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को फिर से वोटिंग होगी। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि 26 अप्रैल को इन 6 मतदान केंद्रों में से 4 केंद्रों पर मतदान पूरा होने से पहले अज्ञात व्यक्तियों ने EVM और VVPAT को क्षतिग्रस्त कर दिया था। एक मतदान केंद्र पर EVM में खराबी की सूचना मिली थी और एक अन्य मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों द्वारा धमकाए जाने और खतरे के कारण मतदान पूरा नहीं हो सका था।