केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बन चुकी है। अब पूरे देश की निगाहें लोकसभा अध्यक्ष (Speaker) पर टिकी हुई हैं। चारो ओर चर्चा हो रही है कि आखिर इस बार गठबंधन की सरकार में स्पीकर का पद किसे मिलेगा। कहा जा रहा है कि जेडीयू और टीडीपी ने स्पीकर का पद मांगा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प हो जाएगा कि इस बार स्पीकर का पद किस पार्टी की झोली में जाता है। वैसे 26 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव रखेंगे। कहा जा रहा है कि स्पीकर की रेस में पूर्व लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला सबसे आगे चल रहे हैं।