Get App

Lok Sabha Speaker: 26 जून को पीएम मोदी स्पीकर के नाम का रखेंगे प्रस्ताव, किसे मिलेगा यह ताज

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू हो रहा है। इसके बाद 26 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पीकर के नाम का प्रस्ताव रखेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच सालों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2024 पर 10:38 AM
Lok Sabha Speaker: 26 जून को पीएम मोदी स्पीकर के नाम का रखेंगे प्रस्ताव, किसे मिलेगा यह ताज
केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद अब लोकसभा के स्पीकर को लेकर हर ओर चर्चा चल रही है।

केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बन चुकी है। अब पूरे देश की निगाहें लोकसभा अध्यक्ष (Speaker) पर टिकी हुई हैं। चारो ओर चर्चा हो रही है कि आखिर इस बार गठबंधन की सरकार में स्पीकर का पद किसे मिलेगा। कहा जा रहा है कि जेडीयू और टीडीपी ने स्पीकर का पद मांगा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प हो जाएगा कि इस बार स्पीकर का पद किस पार्टी की झोली में जाता है। वैसे 26 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव रखेंगे। कहा जा रहा है कि स्पीकर की रेस में पूर्व लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला सबसे आगे चल रहे हैं।

इसके अलावा भतृहरि महताब और डी पुरंदेश्वरी का नाम भी चर्चा में है। वहीं ये भी माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रख सकती है। केंद्र में चंद्रबाबू की टीडीपी और नीतीश कमार की जेडीयू सहयोगी दल हैं।

विपक्ष को मिल सकता है डिप्टी स्पीकर का पद

आमतौर पर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देने की परंपरा रही है। इस बार विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA भी लोकसभा में मजबूत स्थिति में है। ऐसे में माना जा रहा है कि डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष के किसी सांसद को मिलेगा। दरअसल, 16वीं लोकसभा में NDA में शामिल रहे अन्नाद्रमुक के थंबीदुरई को यह पद दिया गया था। जबकि, 17वीं लोकसभा में किसी को भी डिप्टी स्पीकर नहीं बनाया गया था। लोकसभा स्पीकर का पद सत्ताधारी पार्टी या गठबंधन की ताकत का सिंबल होता है। लोकसभा के कामकाज को स्पीकर ही कंट्रोल करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें