Loksabha Chunav 2024: मौजूदा सांसद और छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ (Nakul Nath) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, नकुल नाथ की संपत्ति 716 करोड़ रुपए से ज्यादा है और 668 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। वह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) के बेटे हैं।