नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रेस्टोरेंट और अस्पताल 26 अप्रैल को वोट डालने वाले नागरिकों को छूट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां रेस्टोरेंट बिलों पर 20 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं, तो वहीं अस्पताल मतदाताओं को फुल बॉडी चेकअप ऑफर कर रहे हैं। इस निजी पहल का मकसद यही है कि गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा नागरिक लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकें। नेशनल रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने सदस्य कंपनियों को इस पहल के लिए प्रोत्साहित किया है, जिसमें बुधवार तक निर्वाचन क्षेत्र के लगभग दो दर्जन रेस्टोरेंट शामिल हो गए हैं।