Loksabha Chunav 2024: गांधी परिवार यानी मेनका गांधी (Maneka Gandhi) और वरुण गांधी (Varun Gandhi) का मजबूत किला पीलीभीत (Pilibhit), लेकिन इस चुनाव में यहां पर न मेनका के दर्शन हो रहे हैं और न ही वरुण के। पिछले दो साल से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने वाले वरुण गांधी को इस बार BJP नेतृत्व ने टिकट नहीं दिया। बहुत चर्चाएं थीं कि वरुण गांधी बगावत करके पीलीभीत से ही चुनाव लड़ेंगे और संपूर्ण I.N.D.I.A. गठबंधन उनकी मदद में खड़ा हो जाएगा। विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन उनकी मदद करता न करता यह अलग विषय है, लेकिन खुद वरुण ने अपने कदम वापस पीछे खींच लिए हैं और पीलीभीत के मतदाताओं के नाम एक भावुक पत्र लिखकर इस चुनाव के लिए पीलीभीत से वह विदा हो गए।