Loksabha Chunav 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) का माहौल अपने चरम पर है। ऐसे में आपको हर तरफ से नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप और पार्टियों के लोकलुभावन वादों की खबरें आ रही हैं। जाहिर चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपना रहे हैं। सनातन धर्म मे मंत्र, जप और तप का विशेष महत्व है। हिंदी पंचाग में इसके लिए कुछ तिथियों को बेहद खास माना जाता है। ऐसे में चुनावी साल वाले इस सीजन में चुनावी शत्रुओं को परास्त करने के लिए भी कई प्रयोग और अनुष्ठान राजसत्ता से जुड़े लोग करते है।