कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि गठबंधन के रथ पर सवार होकर उत्तर प्रदेश में अपनी जड़ें गहरी कर लें। इसके लिए वह ज्यादा से ज्यादा सीट चाहते हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान और बिहार में नीतीश कुमार की NDA में चले जाने के बाद कांग्रेस का खेल बिगड़ता जा रहा है। कांग्रेस दबाव में आ गई थी। लेकिन राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी के NDA में जाने से सपा भी दबाव में है। इससे कांग्रेस को अब लोकसभा की ज्यादा सीट पाने की संभावना बढ़ गई है।