प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दो महीनों से भारतीय जनता पार्टी के लिए जोरदार प्रचार कर रहे हैं। मोदी 14 मई को तीसरी बार वाराणसी से अपना नामांकन भरेंगे। इससे पहले वो एक मेगा रोड शो करेंगे। इसे मिलाकर अब तक प्रधानमंत्री की 141 रैलियां और रोड शो हो जाएंगे। इस हिसाब से देखा जाए, तो 73 साल के मोदी हर दिन लगभग तीन सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं, जिसमें हजारों किलोमीटर की यात्रा शामिल होती है।