Get App

उम्र सिर्फ एक नंबर है... 73 साल के PM मोदी ने पिछले 2 महीनों में की 141 रैलियां और रोड शो, क्या 75 की उम्र में होंगे रिटायर?

Lok Sabha Elections 2024: रविवार को भी पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पश्चिम बंगाल में चार रैलियां करेंगे और उसके बाद पटना में रोड शो करेंगे। सोमवार को, वो वाराणसी के लिए उड़ान भरने से पहले पटना में तीन रैलियों में भाग लेंगे, जहां वो शाम को एक विशाल रोड शो करेंगे, जो चार घंटे से ज्यादा समय तक चल सकता है। भाजपा 'हमार मोदी, हमार काशी' रोड शो के आसपास बड़े पैमाने पर अभियान की योजना बना रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2024 पर 4:25 PM
उम्र सिर्फ एक नंबर है... 73 साल के PM मोदी ने पिछले 2 महीनों में की 141 रैलियां और रोड शो, क्या 75 की उम्र में होंगे रिटायर?
Lok Sabha Election 2024: 73 साल के PM मोदी ने पिछले 2 महीनों में की 141 रैलियां और रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दो महीनों से भारतीय जनता पार्टी के लिए जोरदार प्रचार कर रहे हैं। मोदी 14 मई को तीसरी बार वाराणसी से अपना नामांकन भरेंगे। इससे पहले वो एक मेगा रोड शो करेंगे। इसे मिलाकर अब तक प्रधानमंत्री की 141 रैलियां और रोड शो हो जाएंगे। इस हिसाब से देखा जाए, तो 73 साल के मोदी हर दिन लगभग तीन सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं, जिसमें हजारों किलोमीटर की यात्रा शामिल होती है।

रविवार को भी पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पश्चिम बंगाल में चार रैलियां करेंगे और उसके बाद पटना में रोड शो करेंगे। सोमवार को, वो वाराणसी के लिए उड़ान भरने से पहले पटना में तीन रैलियों में भाग लेंगे, जहां वो शाम को एक विशाल रोड शो करेंगे, जो चार घंटे से ज्यादा समय तक चल सकता है। भाजपा 'हमार मोदी, हमार काशी' रोड शो के आसपास बड़े पैमाने पर अभियान की योजना बना रही है।

मंगलवार सुबह पीएम वाराणसी से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे और इस दौरान कई सार्वजनिक बैठकें करेंगे। प्रधानमंत्री का अभियान मई के आखिर तक जारी रहेगा और आयोजनों की संख्य करीब 180-190 तक पहुंच सकती है।

उम्र तो सिर्फ एक नंबर है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें