हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। तब से ही राजनीतिक गलियारों में एक हलचल मची है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से उन्हें लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद से कंगना और भी ज्यादा सुर्खियों में हैं। इस पूरे मामले में एक मोड़ तब आया, जब खुद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने दावा किया कि कंगना के पिता कभी कांग्रेस के ही नेता रहे हैं।