लखनऊ लोकसभा सीट, कभी ये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का मजबूत किला हुआ करती थी और अब यह राजनाथ सिंह का मजबूत गढ़ बन चुकी है। लखनऊ से अटल जी को हराने के लिए विपक्ष ने तरह-तरह के प्रयोग किए, लेकिन कोई प्रयोग सफल नहीं हुआ। अटल जी का लखनऊ का एक दौरा ही विपक्षियों के उम्मीदों पर पानी फेर देता था और अब राजनाथ सिंह को टक्कर देने के लिए तमाम प्रयोग हो रहे हैं। हालांकि, लगता नहीं यहां मजबूत मुकाबला होगा। समाजवादी पार्टी ने यहां पर लखनऊ मध्य के विधायक पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा को टिकट दिया है। अब रविदास मेहरोत्रा को टिकट क्यों दे दिया, समाजवादी पार्टी में ही यह सवाल उठ रहे हैं।