Get App

Loksabha Elections 2024: 'अंत भला तो सब भला...' अखिलेश यादव ने बोले- 'गठबंधन होगा', कांग्रेस ने भी किया ऐलान

Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में जीत का विश्वास जताते हुए समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में कहीं नहीं है और वो "हारेगी"। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस की तरफ से भी गठबंधन का ऐलान कर दिया गया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 2:56 PM
Loksabha Elections 2024: 'अंत भला तो सब भला...' अखिलेश यादव ने बोले- 'गठबंधन होगा', कांग्रेस ने भी किया ऐलान
Loksabha Elections 2024: अखिलेश यादव ने दिया संकेत UP में कांग्रेस के साथ 'गठबंधन होगा'

Loksabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में तमाम कयास और संभावनओं के बीच आखिरकार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी का कांग्रेस (Congress) गठबंधन होगा। साथ ही उन्होंने ये भी साफ कि फिलहाल विपक्ष के I.N.D.I.A. गुट में कोई विवाद नहीं है। कांग्रेस की मीडिया डिपार्टमेंट ने भी गठबंधन का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर कहा, "अंत भला तो सब भला... गठबंधन होगा।" साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा, "कोई विवाद नहीं है।"

साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा, "कोई विवाद नहीं है।" हालांकि, यह पूछे जाने पर कि समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, सपा प्रमुख ने कहा, "जितनी ज्यादा से ज्यादा सीटें हम लड़ सकते हैं।"

खबर है कि आज शाम 5 बजे एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा-कांग्रेस गठबंधन का ऐलान कर सकती हैं। लखनऊ के फार्च्यून होटल में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें