Loksabha Elections 2024: लोकसभा की बेंगलुरु साउथ सीट से BJP के उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने अपनी संपत्ति में अचान हुए इजाफे की वजह कैपिटल मार्केट को बताया है। उन्होंने मनीकंट्रोल से कहा कि उन्होंने SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स और स्टॉक्स में निवेश किया है। स्ट्रॉन्ग इकोनॉमी की वजह से इस निवेश पर उन्हें जबर्दस्त रिटर्न मिला है। यह बयान उन्होंने नॉमिनेशन से जुड़े हलफनामे में दिया है। इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते 5 साल में उनकी संपत्ति 30 गुनी हो गई है। यह 2019 में 13.46 लाख थी, जो 2024 में बढ़कर 4.10 करोड़ हो गई।