Get App

Loksabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में मनरेगा वर्कर्स की बढ़ी मांग, राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के लिए ऑफर कर रहे ज्यादा पैसे

राजनीतिक दल मनरेगा वर्कर्स को ज्यादा मजदूरी ऑफर कर रहे हैं। रोजाना तीन वक्त का खाना दे रहे हैं। रात में मजदूरों को शराब के भी ऑफर दिए जा रहे हैं। इससे बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए गांवों में मजदूर नहीं मिल रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2024 पर 1:48 PM
Loksabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में मनरेगा वर्कर्स की बढ़ी मांग, राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के लिए ऑफर कर रहे ज्यादा पैसे
Loksabha Elections 2024: लखनऊ में डिपार्टमेंट ऑफ रूरल डेवलपमेंट को राज्य के कई हिस्सों से शिकायतें मिली हैं। उसे बताया गया है कि लोकसभा चुनावों की वजह से मनरेगा का काम रुका हुआ है।

Loksabha Elections 2024: इस बार के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में मनरेगा (MGNREGA) वर्कर्स की चांदी हो गई है। उनकी मांग बढ़ गई है। राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के लिए बतौर पार्टी वर्कर्स उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे नई बहस शुरू हो ई है। कई लोग राजनीतिक फायदे के लिए मनरेगा वर्कर्स के इस्तेमाल पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मनरेगा वर्कर्स को आम तौर पर दिन भर काम करने के बाद करीब 250 रुपये की मजदूरी मिलती है। राजनीतिक पार्टियां उन्हें अपने कार्यक्रम में बुलाने और प्रचार करने के लिए रोजाना 300 रुपये तक दे रही हैं। इसके अलावा उन्हें रोजाना तीन वक्त का खाना और रात में शराब तक ऑफर की जा रही है। इसका नतीजा यह हुआ है कि राज्य में मनरेगा वर्कर्स की कमी हो गई है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गावों में विकास से जुड़े काम करने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं।

तीन वक्त का खाना और शराब का ऑफऱ

बांदा में विद्या धाम समिति नाम से एक एनजीओ चलाने वाले राजा भैया ने कहा कि बुंदेलखंड में तो मनरेगा वर्कर्स कम मजदूरी पर भी राजनीतिक दलों के लिए काम करने के लिए तैयार हैं। वह 200-250 रुपये की मजदूरी पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "उन्हें तीन बार खाना और रात में शराब के भी ऑफर दिए जा रहे हैं। इस वजह से वे कम पैसे पर भी काम करने को तैयार हो जा रहे हैं।" बाराबंकी के रहने वाले सुखई राम के पास मनरेगा जॉब कार्ड है। उन्हें तलाब की खुदाई के लिए कारोंदा ग्राम सभा में बुलाया गया। लेकिन, उन्होंने जाने से इनकार कर दिया। राम ने कहा, "मैं चुनाव के बाद तलाब की खुदाई के लिए जाऊंगा।" उन्होंने ज्यादा मजदूरी और 'शाम की दावत' को वजह बताई। शाम की दावत का मतलब संभवत: शराब से था।

सरकार को मिली हैं कई शिकायतें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें