Loksabha Elections 2024: BJP के धुर विरोधी भी इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि लोकसभा चुनावों में भाजपा सबसे मजबूत नजर आ रही है। इस बार बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के 400 से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद है। इंडिया में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का रिकॉर्ड 1984 में बना था। तब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने 414 सीटें जीती थी। लेकिन, तब माहौल कुछ और था। आज पूरे देश के मतदाताओं के बीच मजबूत पैठ के बगैर किसी पार्टी या गठबंधन के लिए करीब 75 फीसदी सीटें जीतना मुमकिन नहीं है। ऐसे में BJP के सीटों के गणित में दक्षिण के राज्यों की बड़ी भूमिका दिखती है।
