Get App

Loksabha Elections 2024: NDA की 400 से ज्यादा सीटों पर जीत के BJP के दावे में दक्षिणी राज्यों की क्या होगी भूमिका?

Loksabha Elections 2024: कर्नाटक को छोड़ दें तो तमिलनाडु, केरल, आंध्र और तेलंगाना में पिछले 10 सालों में BJP पैर जमाने में नाकाम रही है। अगर इस बार एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें जीतनी है तो दक्षिण में इसे तमिलनाडु, केरल आदि राज्यों में सीटों की संख्या बढ़ानी होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 27, 2024 पर 5:47 PM
Loksabha Elections 2024: NDA की 400 से ज्यादा सीटों पर जीत के BJP के दावे में दक्षिणी राज्यों की क्या होगी भूमिका?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ हफ्तों में जिस तरह से दक्षिण के राज्यों में रैलियां की हैं और लोगों से जुड़ने की कोशिश की है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दक्षिणी राज्यों को बीजेपी कितना अहमियत दे रही है।

Loksabha Elections 2024: BJP के धुर विरोधी भी इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि लोकसभा चुनावों में भाजपा सबसे मजबूत नजर आ रही है। इस बार बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के 400 से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद है। इंडिया में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का रिकॉर्ड 1984 में बना था। तब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने 414 सीटें जीती थी। लेकिन, तब माहौल कुछ और था। आज पूरे देश के मतदाताओं के बीच मजबूत पैठ के बगैर किसी पार्टी या गठबंधन के लिए करीब 75 फीसदी सीटें जीतना मुमकिन नहीं है। ऐसे में BJP के सीटों के गणित में दक्षिण के राज्यों की बड़ी भूमिका दिखती है।

दक्षिण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ हफ्तों में जिस तरह से दक्षिण के राज्यों में रैलियां की हैं और लोगों से जुड़ने की कोशिश की है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दक्षिणी राज्यों को बीजेपी कितना अहमियत दे रही है। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व यह समझ चुका है कि अगर 400 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतनी है तो यह दक्षिणी राज्यों के सहयोग के बगैर मुमकिन नहीं है। अब तक लोकसभा सीटें जीतने के लिहाज से दक्षिण में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत कमजोर रहा है।

दक्षिण में लोकसभा की कुल 130 सीटें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें