Get App

Loksabha Elections 2024: आज इन दिग्गज राजनेताओं की किस्मत EVM में बंद हो जाएगी, यहां देखें पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल को हो रहा है। कुल 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी। इनमें बीजेपी के नितिन गडकरी और किरण रिजिजू जैसे दिग्गज नेता हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2024 पर 10:53 AM
Loksabha Elections 2024: आज इन दिग्गज राजनेताओं की किस्मत EVM में बंद हो जाएगी, यहां देखें पूरी लिस्ट
केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज मिनिस्टर नितिन गडकरी फिर से नागपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

Loksabha Elections 2024: लोकसभा के पहले चरण के लिए वोटिंग आज यानी 19 अप्रैल को शुरू हो गई है। कुल 21 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों की 102 सीटों के लिए पहले चरण में वोटिंग हो रही है। इनमें 39 सीटें तमिलनाडु, 12 सीटें राजस्थान, 8 उत्तर प्रदेश, 6 मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, असम और महाराष्ट्र में से प्रत्येक में 5-5, बिहार में 4 और पश्चिम बंगाल में 3 सीटें शामिल हैं। उत्तरपूर्वी राज्यों और जम्मू एवं कश्मीर में भी 1 या सीटों पर मतदान हो रहा है। मनीकंट्रोल आपको उन सीटों के बारे में बता रहा है, जिनमें आपकी सबसे ज्यादा दिलचस्पी हो सकती है।

नागपुर (महाराष्ट्र)

केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज मिनिस्टर नितिन गडकरी फिर से नागपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। गडकरी BJP के सबसे सीनियर लीडर्स में से एक हैं। वह इस सीट से पिछले दो लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता विलास मुट्टेमवार को गडकरी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में बड़े अंतर से हराया था। 2019 में उन्होंने महाराष्ट्र में कांग्रेस के ताकतवर नेता नाना पटोले को पराजित किया था। इस बार गडकरी का मुकाबला कांग्रेस के विलास ठाकरे से हैं, जो अभी नागपुर वेस्ट की विधानसभा सीट से विधायक हैं।

नगीना (उत्तर प्रदेश)

यूपी की नगीना सीट पर मुकाबला आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद, SP के मनोज कुमार, BSP के सुरेंदर पाल सिंह और BJP के ओम कुमार के बीच है। चंद्रशेखर आजाद पिछले कुछ सालों में बड़े दलित नेता के रूप में उभरे हैं। इस बार उनकी साख दांव पर लगी है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 2009 से अब तक नगीना सीट पर कोई राजनीतिक पार्टी लगातार दो बार जीत हासिल नहीं कर सकी है। 2019 के लोकसभा चुनावों में इस सीट पर BSP के गिरीश चंद्र ने BJP के यशवंत सिंह को 1,66,832 वोटों के अंतर से हराया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें