Loksabha Elections 2024: लोकसभा के पहले चरण के लिए वोटिंग आज यानी 19 अप्रैल को शुरू हो गई है। कुल 21 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों की 102 सीटों के लिए पहले चरण में वोटिंग हो रही है। इनमें 39 सीटें तमिलनाडु, 12 सीटें राजस्थान, 8 उत्तर प्रदेश, 6 मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, असम और महाराष्ट्र में से प्रत्येक में 5-5, बिहार में 4 और पश्चिम बंगाल में 3 सीटें शामिल हैं। उत्तरपूर्वी राज्यों और जम्मू एवं कश्मीर में भी 1 या सीटों पर मतदान हो रहा है। मनीकंट्रोल आपको उन सीटों के बारे में बता रहा है, जिनमें आपकी सबसे ज्यादा दिलचस्पी हो सकती है।