NOTA makes record: अगली लोकसभा के लिए आज मतों की गिनती हुई। इस बार एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं और बीजेपी के गठबंधन एनडीए को कांग्रेस के गठबंधन I.N.D.I.A से कड़ी टक्कर मिली। हालांकि कुछ राज्यों में बीजेपी ने अपना तगड़ा दबदबा दिखाया है जैसे कि मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की। हालांकि सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि नोटा को रिकॉर्डतोड़ वोट मिले हैं और वह भी कांग्रेस की अपील पर। कांग्रेस ने इंदौर सीट के मतदाताओं से अपील की थी कि वे NOTA को वोट करें यानी कि 'कोई भी कैंडिडेट पसंद नहीं' के विकल्प पर। इंदौर सीट से बीजेपी के शंकर ललवानी ने रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की है और वह 11.75 लाख मतों से जीते हैं। वहीं नोटा को 2,18,674 वोट मिले हैं।