Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज ठाकरे से राष्ट्र निर्माण और हिंदुत्व के एजेंडे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के काम का खुलकर समर्थन करने का आग्रह किया है।
