Get App

शरद पवार और उद्धव ठाकरे के लिए राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई, जानें क्यों अग्निपरीक्षा है यह लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: दलित नेता प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी (VBA) के साथ MVA की सीट-बंटवारे की बातचीत विफल हो गई। इसके बाद MVA और 'महायुति' गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। राजनीतिक एक्सपर्ट की राय में इससे सत्तारूढ़ गठबंधन को फायदा होगा

Akhileshअपडेटेड Apr 07, 2024 पर 3:19 PM
शरद पवार और उद्धव ठाकरे के लिए राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई, जानें क्यों अग्निपरीक्षा है यह लोकसभा चुनाव
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार के लिए चुनौती अधिक बड़ी है, क्योंकि वे सत्ता से बाहर हैं

Maharashtra Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार के रफ्तार पकड़ने के बीच महाराष्ट्र की दो प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियों के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) अपने राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। यह चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और डिप्टी सीएम एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजीत पवार (Ajit Pawar) के लिए भी परीक्षा के समान है, जिन्होंने अपने दलों में तोड़फोड़ की और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली गठबंधन में शामिल हो गए। लेकिन ठाकरे और शरद पवार के लिए चुनौती अधिक बड़ी है क्योंकि वे सत्ता से बाहर हैं।

चुनाव चिह्न गंवा चुके हैं दोनों नेता

दोनों नेता अपने दलों क्रमशः शिवसेना और NCP का मूल नाम और चुनाव चिह्न भी गंवा दिया है। चुनाव आयोग और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को असली NCP और असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी है। वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश अकोलकर ने पीटीआई से कहा कि दोनों नेताओं को चुनाव में प्रभावशाली प्रदर्शन करने की जरूरत है, अन्यथा उनके राजनीतिक अस्तित्व के लिए खतरा पैदा हो जाएगा।

अकोलकर ने कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव तक अपने समूह को एकजुट रखने के लिए उद्धव ठाकरे के लिए जरूरी है कि उनके कम से कम छह-सात उम्मीदवार चुनाव जीतें। वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि ठाकरे को उतनी ही लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ना है जितनी सीट पर उनकी पार्टी ने तब चुनाव लड़ा था जब वह 2019 में बीजेपी के सहयोगी थी। ठाकरे ने अबतक 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर ऐसा ही किया है जबकि कांग्रेस इनमें से कुछ सीट पर दावा कर रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें