Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए और अपनी सैन्य ताकत नहीं बढ़ानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर हम पाकिस्तान को इज्जत नहीं देंगे तो वे भारत पर परमाणु हमला करने की सोच सकते हैं। लोकसभा चुनाव के बीच अय्यर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा कहती है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती। लेकिन बातचीत से ही आतंकवाद खत्म होगा।