लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं, जिस पर 1 अरब से भी ज्यादा लोगों की नजर होगी। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी और कुछ ही समय बाद पोस्ट बैलेट के आधार पर रुझान भी दिखने लगेंगे। 4 जून को शाम तक यह पूरी तरह से साफ हो जाएगा कि नई सरकार किसकी बनेगी और इसके साथ ही अगले पांच साल के लिए भारत की ग्रोथ का भी अंदाजा मिल सकेगा।