MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार (8 मई) को चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को ले जा रही एक बस में आग लग गई, जिससे कई EVM क्षतिग्रस्त हो गईं। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जिले के गोला गांव के पास हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि बस में चिंगारी की वजह से आग लगी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण 4 मतदान केंद्रों की EVM क्षतिग्रस्त हो गईं।