Get App

मतदान के बाद EVM को ले जा रही बस में लगी आग, जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट

MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई विधानसभा क्षेत्र के 6 मतदान दलों को लेकर बैतूल लौट रही बस में आग लगने से 4 EVM मशीनों से जुड़ी अलग-अलग सामग्री जल गई है। जबकि दो केंद्रों की मशीन सुरक्षित है। जिला प्रशासन ने घटना की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है

Edited By: Akhileshअपडेटेड May 08, 2024 पर 11:03 AM
मतदान के बाद EVM को ले जा रही बस में लगी आग, जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट
MP Lok Sabha Elections 2024: जिलाधिकारी ने कहा कि अब ECI तय करेगा कि इन केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जाए या नहीं

MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार (8 मई) को चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को ले जा रही एक बस में आग लग गई, जिससे कई EVM क्षतिग्रस्त हो गईं। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जिले के गोला गांव के पास हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि बस में चिंगारी की वजह से आग लगी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण 4 मतदान केंद्रों की EVM क्षतिग्रस्त हो गईं।

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी। बैतूल के जिलाधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने फोन पर न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस घटना में किसी भी कर्मचारी और बस चालक के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सूर्यवंशी ने बताया कि घटना के समय बस में चुनावी ड्यूटी में लगे 6 दल और इतनी ही EVM थीं। उन्होंने बताया कि चार EVM क्षतिग्रस्त हो गई हैं और दो सुरक्षित हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुई चार EVM में से एक कंट्रोल यूनिट या एक मतपत्र यूनिट नष्ट हो गई है।

जिला प्रशासन ने भेजी रिपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें