MP Loksabha Election: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने "संकेत" दिया है कि उन्हें मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट (Rajgarh Loksabha Seat) से मैदान में उतारा जा सकता है। कांग्रेस ने अभी तक राज्य की 29 सीट में से राजगढ़ समेत 19 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह राजगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, सिंह ने मीडिया से कहा, "अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मुझे संकेत दिया गया है।"