NDA की ओर से नेता चुने जाने के बाद बीजेपी के नरेंद्र दामोदर दास मोदी आज (9 जून 2204) प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी के साथ कई लोगों के कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में क्या आपके मन में कभी यह विचार आया कि आखिरकार शपथ ग्रहण समारोह इतना महत्वपूर्ण क्यों होता है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और पंचायत के पंच और सरपंच तक आखिरकार क्यों और किस बात की शपथ लेते हैं?