बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को साफ किया कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 75 साल के होने पर रिटायर नहीं होंगे और सरकार बनने पर आगे भी देश का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के संविधान में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा और इंडिया गठबंधन जानबूझकर लोगों के मन में कंफ्यूजन खड़ा कर रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं पूरे इंडी अलायंस को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएंगे, इससे आप को आनंदित होने की जरूरत नहीं हैं। ये भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं नहीं लिखा है। मोदी जी ही ये टर्म पूरी करेंगे और मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी में कोई कंफ्यूजन नहीं है। ये कंफ्यूजन बस खड़ा किया जा रहा है।"