देश में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ रहे हैं। इन नतीजों में एनडीए को 290 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं। जिसमें बीजेपी को 239 सीटें मिलती हुई देखने को मिल रही है। बीजेपी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। हालांकि बीजेपी को इस बार पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। इस बीच बीजेपी मुख्यालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया।