Get App

शिवसेना-NCP के समर्थन से क्या महाराष्ट्र में BJP को मिलेगा लाभ या 'महायुति' पर भारी पड़ेगा MVA अलायंस? देखें Exit Poll के नतीजे

Maharashtra Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में शरद पवार और उद्धव ठाकरे के प्रति लोगों की सहानुभूति है। सहानुभूति के चलते इन दोनों नेताओं की सभाओं में भारी भीड़ देखी गई। हालांकि यह सहानुभूति कैसे वोट में तब्दील होती है, यह तो 4 जून को ही पता चलेगा। बीजेपी के लिए यूपी के बाद महाराष्ट्र में पार्टी के प्रदर्शन को काफी अहम माना जा रहा है

Akhileshअपडेटेड Jun 01, 2024 पर 10:03 PM
शिवसेना-NCP के समर्थन से क्या महाराष्ट्र में BJP को मिलेगा लाभ या 'महायुति' पर भारी पड़ेगा MVA अलायंस? देखें Exit Poll के नतीजे
News18 Exit Poll के मुताबिक, महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 20 से 23 सीटें बीजेपी की झोली में आ सकती हैं

Maharashtra Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। News18 Exit Poll के मुताबिक, महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 20 से 23 सीटें बीजेपी की झोली में आ सकती हैं। वहीं पूरे एनडीए गठबंधन के पास 32-35 सीट आ सकती हैं। कांग्रेस के हिस्से में केवल 6-9 सीटें और पूरे I.N.D.I.A ब्लॉक के पास 15 से 18 लोकसभा की सीटें आने की उम्मीद है। NDA को 2019 के मुकाबले इस बार कम सीटें मिल रही हैं।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले NDA को अगर 400 पार पाना है तो उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में भगवा पार्टी के प्रदर्शन को काफी अहम माना जा रहा है। इस लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सबसे अधिक सियासी दिलचस्पी बनी हुई है। राज्य में BJP की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ 'महायुति' और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (MVA) के घटक दलों में अधिकतम सीटें पाने की खींचतान जारी है। महायुति ने राज्य की कुल 48 सीटों में से 45 जीतने का लक्ष्य रखा है।

News18 Exit Poll के मुताबिक महाराष्ट्र में किस पार्टी को मिल सकती हैं कितनी सीटें

NDA: 32-35

सब समाचार

+ और भी पढ़ें