Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए 'सावन' और नवरात्रि' के शुभ महीनों के दौरान मांसाहारी खाना खाने के लिए विपक्ष की 'मुगल मानसिकता' पर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है। ये लोग सावन में एक सजायाफ्ता मुजरिम के घर जाकर मटन बना रहे हैं, इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं। पीएम मोदी ने कहा बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मछली वाले वीडियो पर निशाना साधा।
