Get App

PM Modi in Bihar: पीएम मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारा में छका लंगर, अपने हाथों से लंगर में परोसा प्रसाद

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दो दिनों के बिहार दौरे पर हैं। पहले से तय कार्यक्रम के तहत सोमवार को वह पटना साहिब गुरुद्वारा भी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी पगड़ी पहने हुए नजर आए। यहां श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में पहुंचकर दरबार साहिब में प्रधानमंत्री ने माथा टेका और अरदास की। उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। पीएम मोदी ने सेवा की और रोटी बनाई। उन्होंने लंगर में बैठे लोगों को अपने हाथ से खाना परोसा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 13, 2024 पर 12:09 PM
PM Modi in Bihar: पीएम मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारा में छका लंगर, अपने हाथों से लंगर में परोसा प्रसाद
पहली बार कड़ी सुरक्षा में देश के कोई प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे थे। इस मौके पर पीएम मोदी का अलग ही अंदाज दिखा।

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दो दिनों के बिहार दौरे पर हैं। पहले से तय कार्यक्रम के तहत सोमवार को वह पटना साहिब गुरुद्वारा भी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी पगड़ी पहने हुए नजर आए। यहां श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में पहुंचकर दरबार साहिब में प्रधानमंत्री ने माथा टेका और अरदास की। उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। पीएम मोदी ने सेवा की और रोटी बनाई। उन्होंने लंगर में बैठे लोगों को अपने हाथ से खाना परोसा। प्रधानमंत्री करीब 20 मिनट तक गुरुद्वारे में रहे। उनके साथ बीजेपी के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे। पहली बार ऐसा हुआ जब देश का कोई प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचा।

PM Modi का दिखा अलग अंदाज

पहली बार कड़ी सुरक्षा में देश के कोई प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे थे। इस मौके पर पीएम मोदी का अलग ही अंदाज दिखा। उन्होंने सिखों के दूसरे बड़े तख्त और सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में हाजिरी लगाई। प्रसाद हासिल करने के बाद वह खाना बनाने वाले एरिया में जाकर खुद रोटियां बेलने लगे और वह खाना भी पकाते दिखे। इसके बाद उन्होंने लंगर में खाने बैठे भक्तों को खाना भी परोसा। पीएम मोदी सुबह इको पार्क में सूर्य नमस्कार करने के बाद राजभवन गए थे और फिर वहां से वह तख्त हरमंदिर साहिब पहुंचे। इसके बाद पटना में उनका तय कार्यक्रम समाप्त हो गया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाजीपुर, वैशाली और मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद हैं बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें