PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दो दिनों के बिहार दौरे पर हैं। पहले से तय कार्यक्रम के तहत सोमवार को वह पटना साहिब गुरुद्वारा भी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी पगड़ी पहने हुए नजर आए। यहां श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में पहुंचकर दरबार साहिब में प्रधानमंत्री ने माथा टेका और अरदास की। उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। पीएम मोदी ने सेवा की और रोटी बनाई। उन्होंने लंगर में बैठे लोगों को अपने हाथ से खाना परोसा। प्रधानमंत्री करीब 20 मिनट तक गुरुद्वारे में रहे। उनके साथ बीजेपी के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे। पहली बार ऐसा हुआ जब देश का कोई प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचा।
