Get App

समुद्र के बीच PM मोदी की ध्यान साधना शुरू, कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे मेडिटेशन करेंगे प्रधानमंत्री

PM Modi Meditation Kanyakumari: धोती और सफेद शॉल ओढ़े मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की। पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया गया, जिसमें एक शॉल और मंदिर के देवता की फ्रेम की गई तस्वीर शामिल थी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2024 पर 9:31 PM
समुद्र के बीच PM मोदी की ध्यान साधना शुरू, कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे मेडिटेशन करेंगे प्रधानमंत्री
समुद्र के बीच PM मोदी की ध्यान साधना शुरू, कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल मेडिटेशन करने बैठे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार की शाम कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे तक चलने वाली अपनी ध्यान साधना शुरू की। तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचने के बाद मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और नाव के जरिए रॉक मेमोरियल पहुंचे और ध्यान लगाना शुरू किया। प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी।

धोती और सफेद शॉल ओढ़े मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की। पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया गया, जिसमें एक शॉल और मंदिर के देवता की फ्रेम की गई तस्वीर शामिल थी।

'ध्यान मंडपम’ में ध्यान लगाना शुरू 

बाद में, वह राज्य सरकार के जहाजरानी निगम की तरफ से बोट सर्विस के जरिए रॉक मेमोरियल (Rock Memorial) पहुंचे और ‘ध्यान मंडपम’ में ध्यान लगाना शुरू किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें