Get App

PM मोदी ने कहा- तीसरे कार्यकाल में देश लिखेगा बड़े फैसलों का एक नया अध्याय, ये मोदी की गांरटी है

PM मोदी ने कहा कि आज का यह पल, निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था, लेकिन सच मानिए देश की कोटि-कोटि माताओं-बहनों-बेटियों ने मां की कमी मुझे खलने नहीं दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 04, 2024 पर 9:22 PM
PM मोदी ने कहा- तीसरे कार्यकाल में देश लिखेगा बड़े फैसलों का एक नया अध्याय, ये मोदी की गांरटी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देश में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब लगभग सामने आ चुके हैं। इन नतीजों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में इस बार देश में गठबंधन की सरकार देखने को मिलेगी। फिलहाल एनडीए सबसे बड़े गठबंधन के तौर पर सामने आया है। एनडीए को करीब 290 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है। इसमें बीजेपी को 239 सीटें मिल रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय से देश को संबोधित किया है।

मोदी की गांरटी

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए का तीसरा कार्यकाल तय है और तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा, ये मोदी की गांरटी है। पीएम मोदी ने कहा कि आज का यह पल, निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है। मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था, लेकिन सच मानिए देश की कोटि-कोटि माताओं-बहनों-बेटियों ने मां की कमी मुझे खलने नहीं दी। मैं पूरे देश में जहां-जहां भी गया माताओं-बहनों-बेटियों ने अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद दिया।

आशा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें