PM Narendra Modi Rally in Dwarka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को दिल्ली के द्वारका में एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। लोगों को जहां तक हो सके, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। साथ ही ऐसी सड़कों की लिस्ट भी जारी की है, जहां से गुजरने से लोगों को बचना चाहिए। एडवायजरी में कहा गया है कि कार्यक्रम द्वारका के सेक्टर 14 डीडीए पार्क में शाम करीब 6 बजे शुरू होगा।