Prajwal Revanna Sex Scandal Case: कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने गुरुवार (2 मई) को कहा कि महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हासन से जनता दल सेक्युलर (JDS) सांसद प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। प्रज्वल इस समय विदेश में हैं। इस वजह से विशेष जांच दल (SIT) के सामने पेश होने के लिए 7 दिन और मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि 24 घंटे से अधिक समय देने का प्रावधान नहीं है। फिलहाल, SIT मामले की जांच कर रही है।