लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद एनडीए की बैठक में सभी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुना था। एनडीए की एक बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार के पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की एक फोटो वायरल हुई थी। इस पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया जताई थी। जन सुराज के प्रमुख और पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अब इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है।