देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुके हैं। देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किए गए। इसके साथ ही अब एक्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ रहे हैं। अलग-अलग राज्यों में कई चौंकाने वाले एक्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं। वहीं पंजाब में भी हैरान कर देने वाला आंकड़ा सामने आता हुआ दिखाई दे रहा है। News18 Exit Poll के मुताबिक अब पंजाब के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। पंजाब में कांग्रेस को भारी बढ़त हासिल होती हुई दिखाई दे रही है। पंजाब में कांग्रेस को एक्जिट पोल में 8-10 सीटें हासिल होने का अनुमान है।