Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के करौली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार (11 अप्रैल) कहा कि 4 जून को क्या परिणाम होगा वो आज करौली में स्पष्ट दिख रहा है। करौली बता रहा है कि 4 जून 400 पार....पूरा राजस्थान बता रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार। इस दौरान पीएम मोदी ने कच्चातिवु द्वीप (Katchatheevu issue) को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के उस बयान पर तीखा पलटवार किया, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या उस द्वीप पर कोई रहता भी है?