Get App

Rajnath Singh Wealth: एक रिवॉल्वर, एक दुनाली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास नहीं कोई गाड़ी, लेकिन 3.11 करोड़ रुपए से ज्यादा की है संपत्ति

Lok Sabha Election 2024: हलफनामे के अनुसार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के पास कोई गाड़ी नहीं है, लेकिन उनके पास एक रिवॉल्वर (खरीद मूल्य 10,000 रुपए) और एक दुनाली बंदूक (10,000 रुपए की खरीद कीमत) है। इसके अनुसार उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला भी नहीं चल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2024 पर 6:15 AM
Rajnath Singh Wealth: एक रिवॉल्वर, एक दुनाली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास नहीं कोई गाड़ी, लेकिन 3.11 करोड़ रुपए से ज्यादा की है संपत्ति
Rajnath Singh Wealth: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास नहीं कोई गाड़ी, लेकिन 3.11 करोड़ रुपए से ज्यादा की है संपत्ति

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवर्तमान सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सिंह लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से कभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी लोकसभा पहुंचे थे। नामांकन के समय दिए गए शपथपत्र के अनुसार, राजनाथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, X और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया मंच के सक्रिय यूजर हैं और उनकी एक वेबसाइट भी है। हलफनामे के अनुसार सिंह के पास 75,000 रुपए और उनकी पत्नी के पास 45,000 रुपए कैश हैं। राजनाथ सिंह और उनकी पत्नी की चल संपत्ति की कुल कीमत 4.02 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

हलफनामे के अनुसार केंद्रीय मंत्री के पास कोई गाड़ी नहीं है, लेकिन उनके पास एक रिवॉल्वर (खरीद मूल्य 10,000 रुपए) और एक दुनाली बंदूक (10,000 रुपए की खरीद कीमत) है। इसके अनुसार उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला भी नहीं चल रहा है।

राजनाथ सिंह के पास कितनी जमीन?

इसमें कहा गया कि राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के पास 3.11 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल संपत्ति है और उनकी पत्नी के पास 90.71 लाख रुपए की चल संपत्ति के अलावा 52.50 लाख रुपए मूल्य का 750 ग्राम सोना और 9.37 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 12.50 किलोग्राम चांदी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें