उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवर्तमान सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सिंह लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से कभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी लोकसभा पहुंचे थे। नामांकन के समय दिए गए शपथपत्र के अनुसार, राजनाथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, X और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया मंच के सक्रिय यूजर हैं और उनकी एक वेबसाइट भी है। हलफनामे के अनुसार सिंह के पास 75,000 रुपए और उनकी पत्नी के पास 45,000 रुपए कैश हैं। राजनाथ सिंह और उनकी पत्नी की चल संपत्ति की कुल कीमत 4.02 करोड़ रुपए से ज्यादा है।