आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन पर दिए अपने बयान पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि जिन्होंने भगवान राम का विरोध किया उनकी हार हुई है और जिन्होंने राम की महिमा स्थापित करने की कोशिश की उनकी जीत हुई है। इससे पहले 14 जून को कुमार ने कहा जयपुर के नजदीक एक कार्यक्रम में कहा था कि जिस पार्टी ने राम की भक्ति की लेकिन अहंकारी हो गई उसकी सीटें 241 रह गईं, लेकिन यह सबसे बड़ी पार्टी बनी। उनके इस बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़कर देखा गया। इस बार लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 241 सीटें मिली हैं।