Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच 'विरासत टैक्स' के बाद अब इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने एक और विवादित बयान देकर अपनी पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है। सैम पित्रोदा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों की दूसरे देशों से तुलना करते हुए नस्लवादी बयान दिया है। राहुल गांधी के बेहद करीबी इंडियन ओवरसीज कांग्रेस प्रमुख ने अपनी नस्लवादी टिप्पणी से कांग्रेस के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। उनके बयान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सबसे पुरानी पार्टी को लताड़ लगाने का मौका मिल गया।