Get App

कौन हैं Santiago Martin? इलेक्टोरल बॉन्ड से सबसे ज्यादा डोनेशन की वजह से लगातार सुर्खियों में है यह नाम

सैंटियागो मार्टिन का नाम पिछले 4-5 दिन से लगातार सुर्खियों में है। वह Future Gaming के मालिक हैं, जिसने इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा चंदा दिए है। मार्टिन को इंडिया का लॉटरी किंग कहा जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2024 पर 4:43 PM
कौन हैं Santiago Martin? इलेक्टोरल बॉन्ड से सबसे ज्यादा डोनेशन की वजह से लगातार सुर्खियों में है यह नाम
सैंटियागो मार्टिन के बिजनेस की सालाना ग्रोथ 109 फीसदी है। उनकी कंपनी में 1,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं।

बीते 4-5 दिनों में आपने सैंटियागो मार्टिन शब्द कई बार सुना होगा। चुनाव आयोग के 14 मार्च को अपनी वेबसाइट पर इलेक्टोरल बॉन्ड्स से जुड़ी जानकारियां अपलोड करने के बाद यह नाम लगातार सुर्खियों में है। दरअसल, सैंटियागो मार्टिन (Santiago Martin) उस कंपनी के मालिक हैं, जिसने इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा पैसे दिए हैं। Future Gaming and Hotel Services ने 2019 से 2024 के बीच 1,300 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड्स खरीदे हैं। सैंटियागो मार्टिन को लॉटरी किंग कहा जाता है। मार्टिन 13 साल की उम्र से ही लॉटरी बिजनेस से जुड़े गए थे। एक साधारण परिवार में जन्मे मार्टिन को तब इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि एक दिन इंडिया में उनकी पहचान लॉटरी किंग के रूप में होगी।

1,000 से ज्यादा लोग कंपनी में करते हैं काम

मार्टिन ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। LinkedIn पर उनकी प्रोफाइल के मुताबिक, उनके बिजनेस की सालाना ग्रोथ 109 फीसदी है। उनकी कंपनी में 1,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं। लॉटरी बिजनेस के अलावा मार्टिन का संबंध रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन, अल्टरनेटिव एनर्जी, विजुअल मीडिया एंटरटेनमेंट, टेक्सटाइल्स एंड यार्न, हॉस्पिटलिटी, हेल्थ केयर, एजुकेशन, सॉफ्टवेयर, एग्रो और बिल्डिंग मैटेरियल कारोबार से है।

जांच एजेंसियों के रडार पर रही है यह कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें