Get App

'DMK एक फैमिली की कंपनी बनकर रह गई है', पीएम मोदी बोले- तमिलनाडु में लूट का चल रहा है खेल

Tamil Nadu Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि 14 अप्रैल को हमारा नववर्ष शुरू हो रहा है। मैं आप सब को नववर्ष की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाला वर्ष तमिलनाडु के विकास की यात्रा को और मजबूत बनाएगा। उन्होंने कहा कि ये चुनाव, उसमें आपका उत्साह उमंग, नई ताकत भर देगा

Akhileshअपडेटेड Apr 10, 2024 पर 12:12 PM
'DMK एक फैमिली की कंपनी बनकर रह गई है', पीएम मोदी बोले- तमिलनाडु में लूट का चल रहा है खेल
Tamil Nadu Lok Sabha Elections 2024: पीएम ने कहा किDMK नहीं चाहती कि तमिलनाडु आगे बढ़े और विकास एवं समृद्धि को अपनाए

Tamil Nadu Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार (10 अप्रैल) को तमिलनाडु के वेल्लोर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पूरी DMK एक फैमिली की कंपनी बनकर रह गई है। DMK की फैमिली पॉलिटिक्स की वजह से तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। पीएम ने कहा कि तमिलनाडु में लूट का खेल चल रहा है। DMK की राजनीति का मुख्य आधार है Divide...Divide और Divide...। उन्होंने कहा कि ये पार्टी देश के लोगों को भाषा के नाम पर लड़ाती है, धर्म और जाति के नाम पर लड़ाती है।

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर 'पहला कॉपीराइट' DMK पार्टी ने 'अर्जित' कर लिया है। यह तमिलनाडु राज्य को बुरी तरह से लूट रहा है। उन्होंने कहा कि खुलासा हुआ है कि रेत तस्करों ने लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है। केवल 2 वर्षों में तमिलनाडु को 4,600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पीएम ने कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां कितना बड़ा 'लूट का खेल' चल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के लिए यह एक विकसित भारत के निर्माण की यात्रा का नेतृत्व करने का समय है। लेकिन DMK नहीं चाहती कि तमिलनाडु आगे बढ़े और विकास एवं समृद्धि को अपनाए। PM ने कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठे हैं उनको शायद पता नहीं चलता होगा कि वेल्लोर की धरती, तमिलनाडु की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है।

पीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि ये आपका प्यार, ये आपका आशीर्वाद, तमिलनाडु के प्रति मेरा जो समर्पण है, उस समर्पण को और अधिक प्रेरणा देते हैं, और अधिक पवित्र बना देते हैं और इसलिए मैं तमिलनाडु के लोगों का जितना अभिनंदन करूं उतना कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें